राजेश कुमार शास्त्री

पुलिस कर्मियों को मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन व शुद्ध जल थाना परिसर में ही मिलेगा : पुलिस अधीक्षक
सिद्धार्थनगर । जन सहयोग से निर्मित थाना शिवनगर डिड़ई परिसर में भोजनालय व आर0ओ0 प्लान्ट का पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द नें उदघाटन किया ।
बताया जाता है कि इस नव निर्मित भोजनालय कक्ष के बन जाने व आर0ओ0 प्लान्ट लग जाने से पुलिस कर्मियों को मीनू के अनुसार पोषण युक्त भोजन व शुद्ध जल थाना परिसर में ही मिलेगा ।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नें ग्राम प्रहरियों से भी वार्तालाप किया तथा उनको ठण्डक से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया एवं निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन हेतु प्रोत्साहित भी किया गया ।
इस अवसर पर देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी, गर्वित सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, अनुज सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी, राजेश कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई, भानु प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष खेसरहा, सुरेन्द्र कुमार पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्माचारीगण व अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।