कस्बा मारहरा के थाने में हुए
कंबल वितरण, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा जनपद के कस्बा मारहरा मैं 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मारहरा के समाजसेवियों और थाने के स्टाफ द्वारा चौकीदार और गरीब लोगों को कंबल वितरण किया गया जिसमें राहुल भारद्वाज, थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार दुबे, अंकित तोमर, लक्ष्मण सिंह, मुकेश कुमार राजपूत, अजय यादव, रनवीर सिंह ने हिस्सा लिया और इसी के साथ कस्बा मारहरा के मोहल्ला तारागढ़ में खिचड़ी का भी वितरण किया गया जिसमें मोहल्ले के सभासद अशोक सक्सेना, अनिल शर्मा हितेंद्र गुप्ता, पन्ना गुप्ता, सुबोध गुप्ता आदि प्रमुख व्यक्तियों ने हिस्सा लिया