लोकगीत व संगीत संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनना गौरव की बात– राजू आर्य

लोकगीत व संगीत संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनना गौरव की बात– राजू आर्य

आर्य की शालीनता और लोगों में उनके प्रति बढ़ता विश्वास का जादू दिन प्रतिदिन आयोजकों का बढ़ा रहा है हौसला।

कार्यक्रम में आर्य और आईपीएस एपी वर्मा सहित सभी अतिथियों का किया गया जोर-शोर से स्वागत।

एटा। शहर के सैनिक पड़ाव में आयोजित “एटा महोत्सव” अब शबाब पर आने लगा है। महोत्सव के शुभारंभ से लेकर आज तक के कार्यक्रमों में जनपद के जाने-माने प्रमुख समाज सेवी एवं भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य का जलवा लगातार कायम है, वह प्रतिदिन आयोजित होने वाले रसिया दंगल सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों रंगारंग कार्यक्रम, बौद्धिक गोष्ठियों एवं टैलेंट शो इत्यादि अधिकांश कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि की हैसियत से सहभागी होकर संयोजको का हौसला अफजाई कर रहे।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात्रि को राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी रंग महोत्सव के भव्य पंडाल में राकेश कश्यप पत्रकार के संयोजन में आयोजित किया गया संगीत कार्यक्रम लोकगीत एवं लोक नृत्य संध्या में दर्शकों ने मशहूर बुंदेलखंडी लोक गायक सतीश यादव एवं लोक गायिका अनीता राठौर के संयुक्त स्वरों में तमाम विधाओं पर आधारित गीतों का भरपूर आनंद उठाया वहीं नृत्यांगना वंदना एवं शिवानी द्वारा फिल्मी धुनों पर तथा ग्रामीण भाषा में गानों पर नृत्य का धमाल मचाते हुए दर्शकों की वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की शुभारंभ मेला में उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि रंजीत कुमार राजू आर्य ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में लोकगीत विधा काफी लोकलुभावन एवं ग्रामीण परिवेश में स्वीकार की जाने वाली सांस्कृतिक विधा है, जो आज इस मंच पर देखने को मिल रही है। राजू आर्य ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवा वर्ग ही भारत का भविष्य है, इसीलिए युवाओं को संस्कार पूर्ण रहकर धर्म आधारित कार्यक्रमों में अधिक रूचि लेनी चाहिए। तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी सर्वोच्चता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए तभी भारत विश्व गुरु बन सकता है। राजू आर्य के संबोधन में श्रोताओं ने कई बार करतल ध्वनि से तालियां बजाते हुए उनके विचारों का समर्थन किया तथा उनके सुझावों की सराहना की। लोकगीत संध्या का शुभारंभ जनपद कासगंज जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप, बॉबी कश्यप द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों में आदित्य प्रकाश वर्मा आईपीएस सेनानायक 43 वी पीएसी बटालियन एटा, रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारतीय किसान यूनियन भानु , डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी सीएमओ सहित अन्य कई विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया। संचालन एटा के मशहूर शायर कशिश “एटवी” द्वारा किया गया।
लोकगीत संध्या कार्यक्रम के संयोजक राकेश कश्यप पत्रकार तथा सह संयोजक देवांश वर्धन कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य को माल्यार्पण करने के उपरांत साल भेंट करते हुए चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ अन्य मुख्य अतिथि गणों को भी माला साल तथा चांदी के मुकुट पहनाकर सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में डॉक्टर वीरेश कश्यप, इंजी. शिवानी प्रियदर्शनी, मोहिनी प्रियदर्शिनी, क्षमा प्रियदर्शनी, श्रीमती निक्की कश्यप, रवि कश्यप, राजू कश्यप, हरीश चंद्र कश्यप एडवोकेट, विशनपाल सिंह चौहान पत्रकार, महेश वर्मा पत्रकार, डॉक्टर देवेंद्र सिंह, देवेंद्र लोधी, अमित जौहरी एडवोकेट, हिमांशु अस्थाना, सुनील यादव, अमोल श्रीवास्तव पत्रकार, गुलजारीलाल कश्यप, विजय वर्मा, सहित तमाम चिकित्सक राजनेता एवं अन्य तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks