*अलीगढ़ मंडल में 90,409 किसान पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित*

मंडल के 90,409 किसानों को अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।वजह ये है कि इन किसानों के आवेदनों में कहीं आधार कार्ड का नंबर सही नहीं है तो कहीं उनका पूरा नाम गलत लिखा गया है।मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने जून में इस संबंध में बैठक कर डाटा ठीक कराने और किसानों को इसका लाभ दिलाने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक ये डाटा ठीक नहीं कराया जा सका है।इस संबंध में एक सप्ताह का समय देकर अविलंब डाटा दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।संयुक्त कृषि निदेशक अलीगढ़ मंडल सतबीर सिंह ने बताया कि मंडल में लगभग 90,409 किसान अभी तक योजना से वंचित हैं।अलीगढ़ में 20,464 आधार इनवैलिड मिले हैं, जबकि 15,816 में नाम मिसमैच हो रहे हैं।इस तरह से कुल 36,280 किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।हाथरस में 7,496 आधार इनवैलिड मिले।इनमें से कुछ नाम मिसमैच के हैं।एटा में 20,700 आधार इनवैलिड, जबकि 11,482 किसानों के नाम मिसमैच के मिले हैं।कासगंज में 12,028 आधार इनवैलिड तथा 2,423 किसानों के नाम का मिलान नहीं हो सका है।