*#Etah….* *शिवालयों में हुई देवाधिदेव की आराधना* सावन मास के पहले सोमवार को शहर के सभी शिवालय रहे सुने दिखा कोरोना वैश्विक महामारी का असर सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वंय पहुंचे शहर के प्रमुख शिवालय पर कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत कराये दर्शन शहर के प्रमुख शिवालय पर की गई हैं सभी प्रकार की तैयारियां कोरोना महामारी के चलते शिवालय के बाहर किसी प्रकार के मेला या फिर अन्य कार्यक्रम का आयोजन की अनुमति नहीं प्रात: चार बजे खुले प्राचीन कैलाश मंदिर के कपाट आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सावधानियों के साथ कराया गया मंदिर में प्रवेश सोशल डिसटेंसिंग के साथ कराया गया शिवलिंग पर केवल जलाभिषेक श्रद्धालुओं को शिवलिंग के शृंगार दर्शन कराए गए
