एटा ब्रेकिंग…..

कड़ाके की ठंड में बिल से निकला किंग कोबरा, आलू के खेत में फन फैलाए कोबरा से लोगों ने उठाया लुफ्त,वीडियो वायरल।
यूपी के एटा ज़िले में आलू के खेत में किंग कोबरा फन फैलाए 5 मिनट तक खड़ा रहा वहीं किसानों ने कोबरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें किसान कोबरा के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।
कड़ाके की ठंड में किंग कोबरा अपने भोजन की खोज में बिल से बाहर निकलकर आलू के खेत में ताक लगाकर बैठ गया, जब किसान खेत पर काम करने के लिए निकले तो कोबरा फन उठाकर खड़ा हो गया, जिसका विडियो किसानों ने बना लिया और कोबरा के साथ जमकर मस्ती की है।
ज़िले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर गांव में किसान नवीन शाक्य के आलू के खेत में किंग कोबरा फन फैलाए उनके बेटे मानवेन्द्र को मिला तो देखते ही देखते आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए, फिर क्या लोगों ने कोबरा का वीडियो बनाना शुरु कर दिया, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है, वहीं वीडियो में लोग कोबरा के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।
खेत स्वामी मानवेन्द्र ने बताया की हम खेत में भैंस के लिए घास काटने जा रहे थे तभी अचानक काले नाग को देखकर डर गए, तो आवाज लगाईं गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए, फिर वीडियो बनाया और 5 मिनिट तक नाग फन उठाए खड़ा रहा है, उसके बाद खेत में अंदर चला गया है, खेत में काला नाग होने से खतरा भी बना हुआ है।
वायरल वीडियो