#Etah Corona Update…
देर रात की रिपोर्ट में 9 कोरोना पॉजिटिव निकले
जिसमें 7 निधौली कला, 1 अलीगंज और 1 एटा शहर से
निधौली के कोरोना पोज़िटिव मृतक पूर्व कोरोना संक्रमित प्रमोद गुप्ता के परिवारीजन
मृत्यु उपरांत करायी गयी थी परिवार की सैंपलिंग
रिपोर्ट में परिवार के अब सभी लोग पाए गये पोज़िटिव
इसमें पूर्व 3 लोग अब 7 लोग निकले कोरोना संक्रमित, परिवार पहले से है कोरंटीन
आज से पुनः निधौली कलाँ में संदिग्धों की करायी जायेगी सैंपलिंग
इन्सपेक्टर निधौली कलां अनिल कुमार सिंह व SSI पुलकित शर्मा ने कस्बे में बढाई गस्त
निधौली कलां सीएचसी प्रभारी डाॅ. शिवम गुप्ता भी एक्टिव मोड में
वहीं अलीगंज के ग्राम मिथोलिया सरोठिया में निकला एक कोरोना संक्रमित
शहर के शिकोहाबाद रोड स्थित आशीष कॉम्प्लेक्स निवासी भी निकला कोरोना संक्रमित
