पिता को नहीं देखने दिया मृत बेटी को, बुलाई पुलिस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता को ससुरालीजनों ने नहीं आने दिया। इसके बाद पिता ने डायल-112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत की। जसरथपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बेटी की मौत का कारण जानने को पिता ने पोस्टमार्टम की मांगकी थी।
थाना जसरथपुर के गांव अमृतपुर निवासी सरिता (30) पत्नी प्रवीन की दस जनवरी की रात घर पर ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जानकारी के बाद पिता किशनवीर निवासी अमृतपुर थाना जसरथपुर बेटी को देखने पहुंचे। बेटी को देखने नहीं दिया। पिता ने डायल-112, लखनऊ हेल्पलाइन को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पिता ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि बेटी की मौत पर संदेह है। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाए। पुलिस ने बुधवार रात को कानूनी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ केके लोधी का कहना है कि सरिता बीमार थी। इसका नोएडा में उपचार चल रहा था। गले में नली भी पड़ी हुई थी।
चिकित्सकों की राय पर वे घर ले आए थे। सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मायकापक्ष ने बताया कि मृतका की सास ने अंदर नहीं घुसने दिया था। कुंडी भी बंद कर ली थी।