तीन से छह वर्ष के बच्चों को प्रवेश को तैयार करना उद्देश्य, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – मिरहची पर ब्लॉक स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव’ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बीईओ आनंद द्विवेदी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एआरपी ईश्वर दयाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
शुक्रबार को बीआरसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बीईओ ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा के मध्य संबंध स्थापित हुआ है। इससे तीन से छह वर्ष के बच्चों को आगामी सत्र में कक्षा एक में प्रवेश के लिए तैयार करना है। एआरपी गोकलेंद्र द्विवेदी ने शिक्षकों, आंगनबाड़ी से निष्ठापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
सुपरवाइजर मिथलेश यादव ने विश्वास दिलाया कि उनका विभाग बेसिक शिक्षा के साथ मिलकर कार्य निष्ठा के साथ कार्य करेगा। कार्यक्रम में एआरपी अभय प्रताप सिंह, यतेंद्र कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। शिक्षक आशुतोष विक्रम ने संचालन किया। कार्यक्रम में अर्पित उपाध्याय, श्रीकान्त यादव, निशा, उदय वर्मा, पवनेश, सौरभ, ललित कुमार, राजकांत, विजय पाल, हंसराज, संदीप भारद्वज, ब्रजमोहन मिश्रा, संगीता, प्रीति, रूपम शाक्य, साहीन, मंजू गौतम उपस्थित रहे