
२७०० ,रु नकद, सट्टा पर्ची के साथ सटोरिआ गिरफ्तार।
कासगंज,थाना पटियाली के अन्तर्गत मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस ने एक सटोरिए पप्पू पुत्र नोशे खां निवासी पुरोरी होते पुर थाना कम्पिल , फर्रुखाबाद , निवासी हाल पता मड़ैया थोक , भरगैन , थाना पटियाली कासगंज को पप्पू चाय वाले की दुकान के पास से ,२७०० रु नकद , एक पेटीएम बार कोड मशीन , तीन सट्टा पर्ची , एक पैन्सिल , एक पैमाना ,६ इंच , तीन कार्बन पेपर सहित गिरफ्तार कर लिया।
जनपद में जुआ सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम में थाना प्रभारी पटियाली राजकुमार सिंह ,उप निरीक्षक भूदेव सिंह ,हैड कांस्टेबल चरन सिंह तथा का.२१५ संजय वर्मा ( सभी थाना ) पटियाली से संबंधित बताए जाते हैं।