
फोन उठाए 112 मिलाएं।
गांव हो या हाट, आपदा में यूपी –112 है आपके साथ।
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा यूपी 112 की सेवाओं के प्रति आमजन को किया गया जागरूक।
आज दिनांक 30.12.2022 को यूपी–112 की सेवाओं के प्रति आम लोगो में जागरूकता फैलाना के उद्देश्य से बस स्टैंड चौकी, एवं सुनहरी नगर चौकी के पास जनपदीय पुलिस द्वारा यूपी 112 की स्टाल, होर्डिंग लगा, पैंपलेट बांट एवं लोगो से व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर आम लोगो को यूपी 112 की सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। संवाद के क्रम में लोगो को बताया गया कि किसी भी आपदा की स्थिति में बेहिचक अपने फोन से 112 नंबर मिलाएं, कम से कम समय में उन तक सहायता पहुंचाई जाएगी।