ब्रांडेड कंपनियों के नकली कपड़े बेचते पकड़े गए, रिपोर्ट योगेश मुदगल

आगरा, प्रमुख संवाददाता। नकली और डुप्लीकेट के लिए बदनाम ताजनगरी में बुधवार को ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट कपड़े पकड़े गए। बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में दो दुकानों में छापा मारा गया था। रकाबगंज थाने में कापी राइट एक्ट में मुकदमा लिखाया गया है।
नैत्रिका कंस्लटिंग इंडिया के टीम लीडर महेश कुमार पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह के समक्ष पेश हुए थे। उन्हें बताया कि शिवाजी मार्केट में लिवाइस, जारा, कैल्विन क्लेन, सुपर ड्राई कंपनी के टीशर्ट, जींस, शर्ट, जैकेट, अंडरवीयर नकली बिक रहे हैं। इससे कंपनी की साख खराब हो रही है। पुलिस कमिश्नर ने रकाबगंज थाना पुलिस को निर्देश दिए कि गोपनीय रूप से छापा मार कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिवाजी मार्केट में छापा मारा। भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े बरामद किए गए। रकाबगंज थाने में महेश कुमार ने व्यापारी शोभराज उर्फ शोभी व कन्हैयालाल के खिलाफ कापी राइट एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया था। दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि ये कपड़े वे अपने घर पर नहीं बनाते हैं। दिल्ली में थेाक के भाव मिलते हैं। वे तो वहां से खरीदकर लाते हैं। यहां बेचते हैं। खरीददारों का भी पता होता है कि ये कपड़े ब्रांड की कॉपी है। पुलिस पता कर सकती है कि वे इन कपड़ों को किस कीमत पर बेचा करते थे