शर्मनाक आगरा में युवती के साथ गैंगरेप
नोएडा से शेयरिंग ईको कार से औरैया लौटते वक्त कुबरेपुर के पास वारदात, चालक समेत तीन गिरफ्तार, रिपोर्ट योगेश मुदगल

आगरा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा से शेयरिंग ईको कार में औरैया जा रही 23 वर्षीय युवती के साथ मंगलवार-बुधवार रात आगरा में तीन आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामी मार्ग पर कार चालक और उसके दो दोस्तों ने कार के अंदर ही दुष्कर्म किया। तीन घंटे युवती आरोपियों की कैद में रही। सुबह चार बजे उसे ऑटो में बैठाकर फिरोजाबाद रवाना कर दिया गया। बाद में बदहवास युवती थाना एत्मादपुर पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली।
पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि विधूना (औरेया) निवासी युवती रात साढ़े आठ बजे नोएडा सेक्टर-37 से ईको कार में सवार हुई थी। कार में उसके अलावा एक महिला सहित छह सवारियां थीं। एक सवारी मथुरा और दो को आगरा में उतारकर शेष को चालक ने फिरोजाबाद में छोड़ा। इसके बाद युवती गाड़ी में अकेली रह गई। चालक के गंतव्य पूछने पर युवती ने विधूना बताया। तब चालक ने कहा कि वह औरैया जा रहा है। उसे विधूना छोड़ देगा। युवती ने बताया कि घने अंधेरे में उसे रास्ते का अंदाजा नहीं था और नींद भी आ रही थी। इसी दौरान चालक यू-टर्न लेकर आगरा की ओर चल दिया। कुबेरपुर के पास चालक के दो साथी और आ गए। तीनों उसे सुनसान स्थान पर ले गए। कार में गैंगरेप किया। सुबह चार बजे उसे फिरोजाबाद जाने वाले ऑटो में बैठा दिया। बाद में वह फिरेाजाबाद से वापस लौटकर एत्मादपुर थाने पहुंची। बाद में डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता को मौके पर भेजा गया। महिला पुलिसकर्मियों ने युवती से घटना की जानकारी ली। एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। चंद घंटों में पुलिस ने तीनों आरोपी दबोच लिए। उनके खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस कार में वारदात अंजाम दी गई, वह भी बरामद कर ली गई है।
युवती की शिकायत पर एक्सप्रेसवे के टोल पर लगे सीसीटीवी की मदद से कार को ट्रेस कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
-डॉ प्रीतिंदर सिंह, पुलिस आयुक्त, आगरा