*पूर्व ब्लॉक प्रमुख व परिवार पर रिपोर्ट, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। । पूर्व ब्लाक प्रमुख और इनके परिवार के लोगों पर रुपये लेकर बैनामा किसी और के नाम करने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पीड़ित ने एसएसपी के आदेश पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आगरा रोड स्थित मोहल्ला संजयनगर निवासी कुंवरपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रामपाल सिंह यादव निवासी श्यामबिहार कालोनी, पत्नी मिथलेश, तीन बच्चों ने 2012 में प्लाट बेचना तय किया था। आरोप है कि तय होने के बाद वह वादे से मुकर गए। धोखाधड़ी कर ज्यादा रुपये लेते हुए साजिश के तहत आगे का भाग का बैनामा कर दिया। शेष पीछे का बैनामा बाद में करने की बात कही थीं। मकान बनाओ बाद में बैनामा कर देगे। आरोप है कि अब आरोपियों ने बैनामा करने से इनकार कर दिया है। आरोप है कि पीड़ित ने 27 लाख रुपये दे दिए हैं। पूरा बैनामा नहीं किया है। पीड़ित के अनुसार दो लाख 28 हजार रुपये ज्यादा पहुंच गए है। रुपये को दिलाया जाए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी कर हड़पे एक लाख
एटा। कोतवाली नगर के सराय मिश्र निवासी विकास जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीस जनवरी को नरेश जादौन निवासी जरानी चौकी के पीछे भूड नगरिया सकरौली ने एक लाख रुपये ठग लिए। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।