
एटा-यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) की एक बैठक जीटी रोड स्थित प्रभा रेस्टोरेंट मेआयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप्ति चौहान ने की। प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति मे सर्व सम्मति से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेश डी प्रभाकर एवं महामंत्री दीपक दीक्षित व कोषाध्यक्ष आशू पाराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमोल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, मंत्री अशोक शर्मा एवं करन प्रताप सिंह व मिथुन गुप्ता को संयुक्त रूप से मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक के दौरान अध्यक्षता कर रही दीप्ति चौहान ने कहा कि यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) बहुत ही पुराना व मजबूत संगठन है। जोे पत्रकरोे के हित के लिए सदैव ही अग्रणी रहा है। वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य / जनपद प्रभारी एटा विक्रम पाण्डेय ने सगठन के बारेे मे विस्तार से जानकारी दी। ओर कहा कि उपजा सगठन प्रदेश से लेकर जनपद तक हर सदस्य के लिए मजबूती से साथ हैं। वही जिला अध्यक्ष कासगंज मनोज पाराशर नेे कहा कि सगठन मे शक्ति बहुुत होती है।जिस प्रकार घर की सफाई झाडू की एक तिल्ली से नही की जा सकती । उसी प्रकार बिना संगठन के अकेला व्यक्ति कुछ नही कर सकता है। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष एटा राजेश डी प्रभाकर ने कहा कि जनपद में हमारे किसी पत्रकार साथी को किसी प्रकार की समस्या होगी तो हम उसके साथ सबसे आगे रहेंगे। वही नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नेे आये हुुऐे अथितियोे का पुष्प माला व पटका पहनाकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। बैठक मे प्रवीण पाठक, मुकेश कुमार, हिमांशु तिवारी, विनय यादव, चंचल लोधी, अमित कुमार, करन प्रताप,मिथुन गुप्ता,हिमाशु, आजम खां,अमन सहित तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।