
एटा,थाना बागबाला क्षेत्र के गाव कुतुबपुर मे चोरों का धावा
तीन घरो से ताला तोड कर चोरी की
एटा- जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र के गाँव कुतुबपुर मे चोरों ने तीन घरों का ताला तोडकर चोरी कर ली। पहली घटना शीला देवी पत्नी बलवीर सिंह के घर का ताला तोड कर चोरी कर ली।शीला घर मे परचून की दुकान करती है। दुकान के सामान के साथ गुल्लक मे रखे हजारों रुपये चुराकर चोर चम्पत हो गये।दूसरी घटना खेमकरन के घर का भी ताला तोड कर चोरी कीघटना को अंजाम दिया। तीसरी घटना राजेश के घर भी चोरों ने उसी तरह घटना को अजाम दिया है।प्रात:लोगो को चोरी की जानकारी होने पर लोगौ मे चोरौंका खौप बन गयाहै।लोग दहशत मे है। पुलिस को सूचना दी गयी।पुलिस ने मौके पर घटना का मुआइना कर पीडितों को थाने बुलाया है।