ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभासद प्रत्याशी ने जल वाया अलाव

गोंडा:-नगर पंचायत धानेपुर भीषण बढ़ती ठंड ने अपना अपना पैर पसार ते हुए लोगों के जनजीवन में अस्त व्यस्त ठिठुरते हुए लोग को देखते हुए वार्ड नंबर 11 राजा आदित्य राम पांडे नगर से सभासद प्रत्याशी गीता पटवा पत्नी राजू पटवा ने मुसीबतों को देखते हुए अलाव का प्रबंध किया और लोगों से जन संपर्क साधते हुए लोगों का सहयोग मांगा और उनका आशीर्वाद भी और उन्होंने कहा कि आपके हर सुख दुख में हमेशा खड़ी रहने के लिए तैयार हूं और उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपने मुझे यह दायित्व अगर सौंप दीया तो मैं वादा करती हूं कि आपको योजना से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होने देंगे जो जिस पात्र होगा उसका हर संभव मदद सरकार से दिलाने की गुहार लगाएंगे!