बाराबंकी
अस्पताल और भीड़ भाड़ क्षेत्रो में जेब कतरो का आतंक है जारी।
बच्ची की इलाज और दवा लेने आये दंपत्ती का जेब कतरो ने पर्स साफ कर 3 हजार रुपयों की लगाई चपत।
इलाज को आये दम्पप्ति की पर्स कटने से रो रो के बुरा हाल है।
रुपया न होने से बच्ची की दवा और घर जाने में हो रही दम्पप्ति को परेशानी।
कस्बा पुलिस की खस्ता पेट्रोलिंग होने से गिरफ्त से दूर है जेबकतरे।
मामला कस्बा फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर का।
बाइट:-पीड़ित दम्पप्ति की बाइट
ब्यूरो रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी फतेहपुर बाराबंकी