अनुभूति बन रही है सर्दी में बेसहारा लोगों का सहारा

कासगंज,पटियाली विधानसभा क्षेत्र में रचनात्मक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाली अनुभूति सेवा समिति की संरक्षक किरण यादव व समिति के प्रेरणास्रोत आई.जी.अंशुमान यादव जी ने आज अनुभूति प्रगति एवं परिवर्तन केंद्र,सिढपुरा पर किरण यादव ने अपनी स्व.माँ उर्मिला यादव जी की 13वीं पुण्यतिथि पर सर्दी से बचने के लिए जरूरतमंदों,बुज़ुर्गों,
बच्चों,महिलाओं व बेसहारा लोगों को 560 कंबलों का वितरण किया इस मौक़े पर किरण यादव ने कहा कि मानवता की हर समय सेवा करना ही मेरा धर्म और कर्म है
इस मौके पर रामेश मिश्रा,लक्ष्मणसिंह यादव,प्रवीन यादव, अनिल यादल,बबलू यादव,मु शाहिद,पंडित ललित कुमार मिश्रा, चंदन पांडे,सोनू सोलंकी, अशोक यादव,प्रवेश यादव,बबलू गुप्ता, अवधेश यादव, राजबहादुर यादव, शकील भाई शिवराज यादव,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।।