जादूगर तेजा और जादूगर सूर्या का जादू देखकर उपस्थित दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबाई।

विश्व प्रसिद्ध जादूगर समीर पटेल काशी में 11 वर्षों बाद अपना जादू दिखला रहे है । समीर पटेल के निर्देशन में हाथ की हथेली से रुमाल गायब कर देना । रुमाल से कबूतर बना देना एक कबूतर से दो कबूतर पैदा कर देना उपस्थित दर्शक देखते ही रह गए। समीर पटेल द्वारा बताया गया कि हर रोज शो में अलग अलग जादू दिखा कर लोगो कहर तरह से मनोरंजन करेंगे। उनका जादू उनके गुरु के लाल को समर्पित है आप जो भी देख रहेगी वो पूज्य गुरु जी के लाल की देन है। समीर पटेल ने बताया कि अधिकतर विदेशो में जादू करते है कई एक फिल्म भी आमिर खान जैसे अभिनेता के साथ फिल्मों में जादू दिखला चुके है उपरोक्त समस्त करतब जादू की विश्व प्रसिद्ध संस्था जया आर्ट और कल्चर के बैनर तले दिखाया जा रहा है।समीर पटेल द्वारा प्रथम शो को डिसेबल बच्चो को समर्पित कर दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चो के साथ फोटो भी खिचाई।इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस अधिकारी पारुल गुप्ता रेलवे के अधिकारी श्री राजेश प्रसाद ,मनमोहन गुप्ता,देवेश चौधरी, व्यापारी नेता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। उपरोक्त आयोजन समाजसेवी जितेंद्र नाथ वर्मा जी के सानिध्य में हो रहा है।