*इस लड़की को ध्यान से देखिए, कहीं किसी से शादी की बात तो नहीं चल रही / MP NEWS* *गुना।* फतेहगढ़ थाना पुलिस ने इस लड़की का फोटो जारी किया है। कृपया इसे ध्यान से देखिए, कहीं आपके आसपास किसी व्यक्ति से इस लड़की की शादी की बात तो नहीं चल रही क्योंकि यह लड़की एक ऐसे रैकेट का हिस्सा है जो लोगों को शादी के नाम पर जाल में फंसाता है और फिर ठगी करता है। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि कलोरा गांव के माखन धाकड़ (24) की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सागर निवासी युवती नेहा बावरिया, हेमंत राव पाटिलकर, नवीन पाटिलकर निवासी अशोकनगर व केवल अहिरवार निवासी फतेहगढ़ को आरोपित बनाया गया है। माखन की शादी नेहा के साथ तय हुई थी। यह शादी केवल हेमंतराव व नवीन से मिलकर तय कराई थी। इसके बदले माखन से 77 हजार रुपये भी ले लिए लेकिन जब शादी की बात आई तो इन्होंने यह कहते हुए मामला टाल दिया कि अभी युवती के मामा की मौत हो गई। इसके बाद लड़के वाले फिर से शादी करने के लिए अशोकनगर पहुंचे। जहां से वह युवती के लिए कलौरा गांव ले आए। यहां लड़के के परिजन को मामला संदिग्ध लगने पर नेहा का मोबाइल चेक किया तो उसमें पुराना वीडियो था, जिसमें वह किसी दूसरे युवक के साथ शादी कर रही थी। इस पर लड़के वालों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया युवती पहले से शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। ये लोग दूसरों को ठगने के लिए शादी करते थे। आरोपितों से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ की जाएगी।