तीन दिवसीय क्रिसमस मेले को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन संपन्न ।।

वाराणसी के कैंटोंमेंट क्षेत्र स्थित बिशप हाउस मैं एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें यूजीन जोशेफ़ जो कि वाराणसी धर्म प्रांत के बिशप हैं के द्वारा उपस्थित पत्रकारों को बताया गया कि आगामी 25 दिसंबर क्रिसमस पर्व पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय क्रिसमस मेले के दौरान चर्च कंपाउंड में कैरोल गीत नवजात शिशु ईसा मसीह की जन्म की झांकियां चरणी चर्च एवं घर की सजावट के साथ ही क्रिसमस ट्री भी सजाया जाएगा इसी उपरांत 24 दिसंबर की मध्यरात्रि को को संपूर्ण ईसाई समुदाय गिरजाघर में प्रभु यीशु की स्तुति एवं आराधना हेतु एकत्रित होंगे क्योंकि ईसाई समुदाय का यह विश्वास है कि संसार के मुक्तिदाता ईसा मसीह ईश्वर हुए भी 24 दिसंबर की मध्य रात्रि में मानव रूप धारण किया इसीलिए मध्य रात्रि में ही उनके आगमन के समय पूजा विधि मिस्सा बलिदान संपन्न होती है और विशेष महिमा गांव एवं जयघोष के साथ गिरजाघर का घंटा बजाया जाता है जो कि अर्धरात्रि में प्रभु के जन्म एवं विशेष समारोह का प्रतीक है । वहां उपस्थित पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बिशप यूजीन जोसेफ ने बताया कि भारत के दिल्ली प्रांत में कोरोना वापसी को लेकर गिरजाघर में भी विशेष सतर्कता अपनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत चर्च परिसर में किसी भी प्रकार की कोई दुकाने नहीं लगाई जाएगी एवं जिला प्रशासन के साथ चर्च परिसर के लगभग डेढ़ सौ वॉलिंटियर संपूर्ण मेला क्षेत्र में 3 दिनों तक लगे रहेंगे ।।