
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने जारी किए निर्देश, कोरोना से सजग रहें, निगरानी तंत्र को मजबूत करें
भारत में चीनी वेरिएंट के तीन मामले
👉 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने जारी किए निर्देश, कोरोना से सजग रहें, निगरानी तंत्र को मजबूत करें
👉 सलाह भीड़ में मास्क पहनें और बूस्टर डोज लगवाएं
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की ओर से बुलाई गई बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी।
पॉल ने साथ ही कहा कि लोगों से कहा कि वे कोरोना टीके की तीसरी यानी एहतियाती खुराक जरूर लें। उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की और कहा कि भारत पूरी तरह से सतर्क है। पॉल ने बताया कि अभी तक देश की सिर्फ 27 से 28 फीसदी आबादी ने ही एहतियाती खुराक ली है।
उन्होंने कहा, जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।
क्या है बीएफ.7 वेरिएंट
इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता है। इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम है। इसमें फिर से संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है।
चीन में बरपा रहा कहर
नए वेरिएंट की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में 85 से 95 तक इजाफा हुआ है। अस्पतालों में बिस्तर की कमी हो गई है। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी कम पड़ गए हैं। दवा और ऑक्सीजन का संकट भी गहराने लगा है।
राज्यों ने उठाए कदम
कर्नाटक सरकार बेंगलुरु हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच शुरू करेगी। महाराष्ट्र सरकार कोरोना की स्थिति का अध्ययन करने के लिए कार्यबल या समिति गठित करेगी।
पत्र पर कांग्रेस भड़की
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता/एजेंसी। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 के तीन मामले भारत में भी सामने आए हैं। इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को देश में कोरोना की समीक्षा की। अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने को कहा।
सूत्रों ने बुधवार को कहा कि गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र ने ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया था। प्रदेश में दो मामले मिले हैं। एक अन्य मामला ओडिशा में सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नजर रखने के लिए निरंतर निगरानी की जरूरत है।
किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने बैठक के बाद ट्वीट किया, कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। वहीं, बैठक में स्वास्थ्य विभाग, औषध विभाग, जैवप्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा भी शामिल हुए।
देश में कोरोना मामलों में गिरावट बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव की ओर से दी गई प्रस्तुति में स्वास्थ्य मंत्री को बताया गया कि देश में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट का रुझान है। पिछले सप्ताह के दौरान देश में रोजाना औसतन संक्रमण के 158 मामले दर्ज किए गए। जबकि वैश्विक स्तर पर पिछले छह सप्ताहों के दौरान इनमें लगातार वृद्धि हो रही है। विश्व में रोजाना औसत संक्रमण 5.9 लाख है।
चीन से आने वाले यात्रियों की जांच होगी देश के हवाईअड्डों पर चीन और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की औचक (रैंडम) कोरोना जांच की जाएगी। मंडाविया की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह कदम उठाया गया।
परेशान होने की जरूरत नहीं दुनिया की सबसे बड़ी टीका निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, चीन से आ रही संक्रमण के मामले बढ़ने की खबर चिंता का विषय है। हालांकि, हमारे वृहद टीकाकरण और बेहतर रिकॉर्ड के मद्देनजर घबराने की जरूरत नहीं है। हमें भरोसा रखना चाहिए और भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पुणे स्थित एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की साझेदारी में कोविशील्ड टीका विकसित कर उसका उत्पादन किया था।