
आयुष्मान कार्ड-संस्थागत प्रसव कार्य में सुधार हो डीएम
एटा – कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा बैठक में डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने चिकित्सा कार्य, योजना प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में डीएम ने आयुष्मान कार्ड, संस्थागत प्रसव और नियमित टीकाकरण प्रगति अपेक्षित न पाये जाने पर नाराजगी जतायी। साथ ही जल्द से जल्द प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर संस्थागत प्रसव सुविधा प्रदान करने की स्वास्थ्य विभाग से तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। आगामी समय में जिले के लोगों को यह सुविधा आसानी से मिल सके। अण्टाइड फण्ड धनराशि का गांव में सदपुयोग होना चाहिए। यदि कहीं ग्राम पंचायत के सहयोग की आवश्यकता है। खण्ड विकास अधिकारी कार्रवाई करें। सभी अस्पतालों में तैनात स्टाफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो। गांव के लोगों को समय से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। डीएम ने कहा कि आशा स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है। संस्थागत प्रसव प्रगति में सुधार लाना आशाओं का प्रमुख दायित्व है। प्राइवेट अस्पतालों में कहां कितनी डिलीवरी हो रही है। इसकी सूचना एकत्रित की जाए। दिसंबर माह में कितनी महिलाओं को डिलीवरी को चिन्हित किया गया। जिसके सापेक्ष कितनी महिलाओं की डिलीवरी कब और कहां हुई। इसका ब्लाकवार डाटा एकत्र कर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। पीएचसी, सीएचसी पर तैनात नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण कर क्लस्टर बैठक में प्रतिभाग किया जाए। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति में अपेक्षित सुधार होना चाहिए। प्रगति काफी कम है। बैठक में सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, सीएमएस डा. अशोक कुमार, सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल, डीआईओएस मिथलेश कुमार, एडीपीआरओ मनोज कुमार, एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण मौजूद रहे।