
एटा का 20 हजार का इनामी गिरफ्तार
एटा/मैनपुरी, । अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रही बिछवां पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर एसपी मैनपुरी की ओर से 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए एक शातिर की तरफ से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
बुधवार को एसपी कमलेश दीक्षित ने इस सफलता की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि बिछवां थाना प्रभारी अमित सिंह ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी अरुण पुत्र सतेंद्र निवासी नगला परम थाना जसरथपुर एटा को गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ बिछवां थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर के मुकदमे में वह फरार चल रहा था। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।