बाराबंकी ब्रेकिंग वीडियो मे
तहसील फतेहपुर में सीतापुर बुढ़वल रेलवे ट्रैक पर स्थित फतेहपुर बाराबंकी मार्ग पर आए दिन लगती है भीषण जाम,बेरीकेटिंग होने के बावजूद ऑपोजिट साइड में चले जाते हैं वाहन कर्मी,जिससे लगती है भीषण जाम, रसूख दार वाहन नियम कानून को ताख पर रख कर होमगार्डो की बात ना मानकर गाड़ी को अपोजिट साइड में लिए चले जाते हैं, आए दिन इस तरह के, भीषण जाम से झूझते हैं राहगीर, फिर भी स्थानीय पुलिस के जिम्मेदार रहते है मोन
स्लग- फतेहपुर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास आए दिन लगता है भीषण जाम, स्थानीय पुलिस मौन।

एंकर- बाराबंकी जिले के फतेहपुर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास आए दिन लगता है भीषण जाम…. बेरिकेटिंग होने के बावजूद वाहन कर्मी गलत साइड से वाहन निकालते है….. जिसके चलते लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है….. अब देखने वाली बात यह है स्थानीय पुलिस इस पर गौर करती है या नही।
ब्यूरो रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी फतेहपुर बाराबंकी