
एटा– जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब व शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 17 क्वार्टर व 28 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद की गई अवैध शराब का विवरण निम्नलिखित है–
थाना जलेसर
- बलवीर पुत्र श्याम वहोली नि0 लोहचा नाहरपुर थाना जलेसर जिला एटा को 17 क्वार्टर देशी शराब ग्रैन्ड मस्ती सहित गिरफ्तार किया गया है।
थाना मलावन
- नत्थू सिंह पुत्र सोनपाल सिंह नि0 निगोह हसनपुर थाना मलावन एटा को 28 टेट्रा पैक देशी शराब मस्तीह सहित गिरफ्तार किया गया है।