श्रम शक्ति भवन के समक्ष एकत्रित होकर ट्रेड यूनियनों के तत्वावधान में सरकार की मजदूर – किसान विरोधी नीतियों को लेकर किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
श्रम केन्द्रीय मंत्री को श्रमिक समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
नई दिल्ली 3 जून (चमकता युग) श्रम शक्ति भवन के समक्ष एकत्रित होकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त रूप जिसमें मुख्य रूप से इंटक, एटक, एच एम एस, सीटू, ए आई यू टी यू सी, मजदूर एकता कमेटी, आई सी टी यू एवं अन्य यूनियनों के तत्वावधान में मजदूर- विरोधी, किसान विरोधी, निजी करण,जन विरोधी बजट का विरोध किया और सरकार विरोधी नारे लगा कर मजदूरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक )राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश इंटक सुरेश शर्मा सहित अन्य ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने श्रम शक्ति भवन कार्यालय पर केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार को श्रमिक समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ज्ञापन में कुछ समस्याएँ राज्य स्तर की भी है । उन्होंने कहा कि शिघ्र ही एक बैठक आहुत की जायेगी, ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता करके जिसमें संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ,श्रमिकों की समस्याओं पर विचार- विमर्श कर समाधान निकालने के लिए प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशोक सिंह ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन बीमा निगम में लोगों की जमा बचत 27 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, जो देश की सबसे बड़े बड़े बैंक में जमा कुल राशि के बराबर है । बजट में निजीकरण और विनिवेश द्वारा अब तक का सबसे बड़ा 2,10, 000 करोड़ रुपये का, लक्ष्य अगले वर्ष के लिए निर्धारित किया है । उन्होंने कहा कि एयर इंडिया को और सस्ते शर्तों में बेचने की योजना बन गयी है इतना ही नहीं भारतीय रेल को टुकड़े- टुकड़े करके बेचने और लाभदायक रूटों पर प्राइवेट ट्रेन चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । देश की सार्वजनिक संपत्तिया- रक्षा उतपादन, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सार्वजनिक सड़क परिवहन, बंदरगाहों, कोयला, बिजली, इस्पात, पट्रोलियम आदि सब सूची में शामिल है ।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मजदूरों का न्यूनतम वेतन प्रति माह इक्कीस हजार रुपये होना चाहिए जिससे हर एक मजदूर का परिवार सम्मान जनक जीवन जी सके ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,जिला महा सचिव यशपाल सिंह,इंटक युवा महासचिव उत्तर प्रदेश आशीष शर्मा सहित अन्य ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारीगण व सैकड़ों की संख्या में मजदूर प्रदर्शन में शामिल थे ।
राहुल शर्मा, समाचार संपादक,चमकता युग ,मोदी नगर गाजियाबाद ।