पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद कैफ ने कूड़े के पहाड़ को हटवाने की छेड़ी मुहिम”
आज से ही कूड़े के पहाड़ को हटाने में जुटे नगर निगम कर्मचारी
जल्द ही कूड़े के पहाड़ से क्षेत्रवासियों को मिलेगा निजात- मोहम्मद कैफ

वाराणसी आज वार्ड नंबर (18) नई बस्ती में वर्षों से लगे कूड़े के पहाड़ को हटाने का कार्य कराया गया। जब तक पूरी तरह से कूड़े का पहाड़ साफ़ नहीं हो जाता तब तक यह कार्य जारी रहेगा। कई सालों से कूड़े का पहाड़ नई बस्ती क्षेत्र में लगा हुआ है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त था.साथ ही साथ कूड़े की दुर्गंध के कारण रहना भी दुश्वार था। वॉर्ड (18) नई बस्ती से आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद कैफ(पत्रकार) ने यह वादा किया था।जल्द ही इस कूड़े के पहाड़ को खत्म कराने का कार्य किया जाएगा।जिसकी शुरूवात आज से ही हो गई है।आज से नगर निगम के कर्मचारि कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए लग गए है. जल्द ही क्षेत्र के लोगों को इस कूड़े के पहाड़ से निजात मिलेगी।. और जल्द ही जेसीबी मशीन लगाकर कूड़े के पहाड़ को हटाने के कार्य को गति दी जाएगी ।इस दौरान वार्ड (18) के पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद कैफ (पत्रकार) ने कहा की वार्ड (18 ) को इस बार भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. लोगों की हर समस्या का निवारण कराया जाएगा. इस बार वार्ड (18) में चलेगी झाड़ू।