
एटा पुलिस की प्रभावी पैरवी एवं सतत निगरानी के चलते माननीय न्यायालय से आर्म्स एक्ट के मामले में 01आरोपी को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास एवं ₹1500 रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए- आज दिनांक- 15.12.2022 को अभियुक्त मुनीश कुमार पुत्र जसराम निवासी ग्राम करतला थाना बागवाला एटा संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 419/2010 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बागवाला एटा को दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय एसीजेएम 17 द्वारा अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास एवं ₹1500 अर्थदंड से दंडित किया गया।