बागवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार शातिर बदमाश गिरफ्तार

एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता ~ थाना बागवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, चार वर्ष पूर्व थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई ट्रक लूट तथा चालक की हत्या की घटना का सफल अनावरण, घटना में प्रयुक्त ओमनी कार बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में लुटेरों/चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बागवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चार शातिर बदमाशों को घटना में प्रयुक्त एक ओमनी कार सहित गिरफ्तार कर थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत *मुअसं- 421/16 धारा 396, 201, 412 भादवि* की घटना का अनावरण करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटनाः-* दिनांक 17.07.2016 को वादी श्री भीकम सिंह पुत्र बनवारी निवासी ग्राम नन्दपुर खौन्डरा थाना रिजोर एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 30.08.2015 को वादी अपने पुत्र जिमीपाल से जोकि ट्रक चालक है, चैथामील थाना कोतवाली देहात एटा में आखिरी बार मिला था। उसके बाद से उसके पुत्र का कोई पता नहीं चल रहा है, वादी को शक है कि दिल्ली से माल लोडकराकर गाजीपुर जा रहे उसके पुत्र को चैथामील के पास वीरेश, मनोज, जे0पी0सिंह, रोशन तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने वादी के पुत्र की हत्या कर उसका शव गायब कर दिया और ट्रक को मय माल ले गये हैं। इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर *मुअसं- 421/16 धारा 302, 201,120बी भादवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी तथा अनावरणः-* अभियोग की विवेचना के दौरान नामित अभियुक्तों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण मुकदमा उपरोक्त में अंतिम रिपोर्ट किता की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा वादी के आग्रह पर मुकदमा उपरोक्त की पुनः विवेचना हेतु थानाध्यक्ष बागवाला को निर्देशित किया गया। दिनांक 02.07.2020 को मुखबिर की सूचना पर थाना बागवाला पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना एवं साक्ष्यों से प्रकाश में आये अभियुक्तगण श्रीकृष्ण पुत्र तेजसिंह निवासी मोहल्ला कैस्त थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा, रवी बघेल पुत्र अतर सिंह निवासी मोहल्ला रेलमण्डी थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा, बीटू यादव पुत्र अभयराम निवासी हिम्मतपुर थाना किसनी जनपद मैनपुरी तथा रिन्कू पुत्र श्याम सिंह निवासी पखनगोई थाना ऐरवाकटरा जनपद औरेया को सिढ़पुरा रोड़, कबीरपुर पुल के पास से घटना में प्रयुक्त एक ओमनी कार सहित गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त मौके से भाग निकला। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 30.08.2015 को इसी ओमनी कार से उन चारों ने अपने भागे हुये साथी के साथ मिलकर जनपद फिरोजाबाद के निकट ट्रक को ओवरटेक कर उसे रुकवाकर चालक से जैक माॅगने के बहाने चालक को पकड़कर कचैरा घाट पुल से यमुना नदी में फैंक दिया था और ट्रक लूट ले गये थे, पुलिस द्वारा पूर्व में उक्त ट्रक तथा माल को अलग-अलग जनपदों से बरामद किया गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बागवाला से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-

  1. श्रीकृष्ण पुत्र तेजसिंह निवासी मोहल्ला कैस्त थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
  2. रवी बघेल पुत्र अतर सिंह निवासी मोहल्ला रेलमण्डी थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
  3. बीटू यादव पुत्र अभयराम निवासी हिम्मतपुर थाना किसनी जनपद मैनपुरी
  4. रिन्कू पुत्र श्याम सिंह निवासी पखनगोई थाना ऐरवाकटरा जनपद औरेया

फरार अभियुक्त का नामपताः-

  1. पिन्टू यादव पुत्र सत्यप्रकाश निवासी कत्तरा थाना किसनी, मैनपुरी

बरामदगीः-

  1. ओमनी कार घटना में प्रयुक्त

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1- थानाध्यक्ष विपिन कुमार त्यागी
2- उ0नि0 किशोरी लाल मीणा
3- मुख्य आरक्षी जयवीर सिंह
4- आरक्षी आस मौहम्मद
5- आरक्षी प्रदीप कुमार
6- आरक्षी हरीश कुमार
7- आरक्षी चालक सत्यवीर सिंह

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks