बनारस बार एसोसिएशन चुनाव में 73.57 फीसदी मत पड़े, मतगणना होगी कल

वाराणसी। बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 73.57 फीसदी मत पड़े, इस तरह अध्यक्ष महामन्त्री समेत 8 पदों पर 33 प्रत्याशियों के भाग्य 15 मतपेटिकाओ में बन्द हो गए। गहमागहमी के बीच सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे तक बनारस बार के सभागार में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। मतदान स्थल के बाहर प्रत्यशियों और समर्थकों की लंबी लाइन के बीच मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुचने में काफी संघर्ष करना पड़ रहा था। 4901 मतदाताओं में से 3606 ने अपने मत का प्रयोग किया। मत देने के लिए 60 मतबूथ बनाए गए थे, मतदान स्थल के बाहर मतपत्र देने के लिए 15 टेबल बनाये गए थे और मतदाताओं की सूची क्रमांक जिला जज पोर्टिको में लगाया गया था। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन क्षत्रधारी सिंह के नेतृत्व में सदस्यगण प्रमोद कुमार पाठक, अवधेश कुशवाहा, संजय वर्मा, धर्मेंद्र नाथ शर्मा गुड्डू, सहायक प्रदीप श्रीवास्तव व अजय बरनवाल और पर्यवेक्षक गण दीनानाथ सिंह, राधेश्याम चौबे, सौरभ कुमार श्रीवास्तव, बनारस बार अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ शर्मा महामन्त्री रत्नेश्वर पाण्डेय समेत 70 सहायक चुनाव अधिकारियों के सहयोग से सकुशल मतदान सम्पन्न हुआ। मतगणना बुधवार की सुबह 8 बजे शुरू होगी।