
एटा–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा में आयोजित दिशा–बोध कार्यक्रम में शिरकत कर छात्र छात्राओं को को किया संबोधित ।

आज दिनांक 11.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा में विद्या भारती आगरा संकुल की कक्षा 12 के छात्र छात्राओं हेतु आयोजित दिशा बोध कार्यक्रम में शिरकत कर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा अपने जीवन के अनुभव छात्र-छात्राओं से साझा किए गए एवं छात्र जीवन में परिश्रम एवं दिशा बोध के महत्व को समझाते हुए बताया की को दिशाहीन परिश्रम से हम अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सकते हैं अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हमें दिशा–बोध का होना बहुत आवश्यक है। दिशा बोध के लिए अच्छी संगत, गुरुओं का सानिध्य, सजग एवं जागरूक रहना परम आवश्यक है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के वक्तव्य सुन प्रसन्नता प्रकट की गई एवं अपने जीवन के अनुभव साझा करने के लिए धन्यवाद दिया, एवं उनके द्वारा कही गई बातों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ सहित पुलिस बल मौजूद रहा।