एटा – पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 168 रनो से दी मात। एआरटीओ एटा श्री सतेंद्र रहे मैन ऑफ दी मैच।

एटा जनपद के पंडित गोविंद पंत स्टेडियम में पुलिस एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा सभी खिलाड़ियों से हाथ मिला करके जोश के साथ की गई। मैच में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस एकादश के कप्तान अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा एवं पत्रकार एकादश के कप्तान श्री देवेश पाल सिंह के बीच सिक्का उछल कर टॉस कराया, जिसमें पुलिस एकादश के कप्तान श्री धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया, जिसमें एआरटीओ एटा श्री सत्येंद्र द्वारा बनाए गए 64 रनों की सहायता से पुलिस एकादश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 240 रन बनाये , इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी पत्रकार एकादश की टीम कुल 72 रन ही बना सकी। इस प्रकार पुलिस एकादश की टीम द्वारा 168 रनो से बड़ी जीत दर्ज की गई। एआरटीओ एटा श्री सत्येंद्र द्वारा खेले गई 40 गेंदों में 64 रनों की पारी एवं पत्रकार एकादश के 3 विकेट लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उनको मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
मैच के दौरान मैच की कमेंट्री प्रभारी निरीक्षक रेडियो श्री शाहनवाज हुसैन व पत्रकार बंधु श्री मोहम्मद वारिस एवं अंपायरिंग श्री राजेश शर्मा पूर्व क्रिकेटर व साईं क्रिकेट एकेडमी के कोच श्री अखिल दीक्षित द्वारा की गई।