
आखिर किसकी सह पर पम्प हाउस की जमीन भी कब्जे में जिम्मेदार गहरी नींद में।मैहर। शहरी क्षेत्र में जगह जगह नगर पालिका मैहर द्वारा पम्प हाउस बनाया गया जिसमे मैहर किला के पास मदार छल्ला मोड़ के पास वर्षो पुराने पम्प हाउस को ठेकेदार के दबंगई ने मकान के रूप में तब्दील कर दिया गया लेकिन जब सम्बंधित ठेकेदार बबलू से बात की गई तो यह बताया गया कि पहले हमारा कब्जा था लेकिन वर्तमान समय मे मेरा कोई कब्जा नही है तो फिर पम्प हाउस को अगल बगल मकान बनाकर जो रह रहे है वो कौन है जबकि मौके की स्थिति यह समझ मे आती हैं कि किसी की मकान है जानकारों की माने तो पम्प हाउस की जमीन को पूरी तरह से कब्जा कर मकान के रूप में तब्दील कर दिया गया और नगर पालिका मैहर के जिम्मेदार गहरी नींद में शहर की यह हालत हो गई है कि चाहे पम्प हाउस हो या सड़क या मरघट या तालाब की जमींन कब्जा होते जा रहे है और नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी केवल अपनी नौकरी बचाने के लिए डियूटी के नामपर खानापूर्ति करते नजर आते है।