राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2023 का होगा भव्य आयोजन
05 जनवरी 2023 से प्रस्तावित प्रदर्शनी हेतु कार्यक्रम के संभावित संयोजकों के साथ बैठक 11 दिसम्बर को

एटा 08 दिसम्बर (सू0वि0)। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन मंे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी आयुष चौधरी ने सूचित किया है कि शहर के जीटी रोड सैनिक पडाव प्रांगण में राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी-2023 का भव्य आयोजन किया जाना है। प्रदर्शनी के शुभारम्भ की सम्भावित तिथि 05 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
एडीएम ने बताया कि प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संभावित संयोजकों की बैठक 11 दिसम्बर को अपरान्ह 03ः30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। प्रदर्शनी के भव्य मंच पर जिले की प्रतिभाओं के प्रस्तुतीकरण हेतु सुक्षाव एवं आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। इस हेतु पूर्व में कराये गये आयोजनों से भिन्न अपेक्षाकृत बेहतर विचारों एवं कार्यक्रमों को वरीयता प्रदान की जानी है। इच्छुक महानुभाव 11 दिसम्बर को आयोजित बैठक से पूर्व अपने सुक्षाव एवं आवेदन एडीएम वित्त एवं राजस्व के समक्ष प्रस्तुत करते हुये बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।