प्रधान ने दी प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा,मारपीट के बाद चटवाया थूक,वीडियो वायरल

प्रधान ने दी प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा,मारपीट के बाद चटवाया थूक,वीडियो वायरल

गाजीपुर।उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर एक प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है।यहां प्रधान ने प्रेमी जोड़े़ की पिटाई की और थूक चटवाया।इसके बाद प्रधान ने दोनों की शादी करवा दी।इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।

डर से परिजनों ने साधी चुप्पी

जिले के बहरियाबाद क्षेत्र के भाला बुजुर्ग में प्रधान ने प्रेमिका की पाइप से पिटाई की और प्रेमी युगल से उनका थूक चटवाया।इसके बाद दोनों की तड़वा भवानी मंदिर में शादी करवा दी।इस घटना से प्रेमी जोड़े के परिजन डर से कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

युवती के चेहरे से दुपट्टा हटाकर पहचान की उजागर

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को मामले की जानकारी हुई।वायरल वीडियो में प्रधान युवती को गालियां दे रहा है।डर से युवती अपना चेहरा दुपट्टा से ढकी हुई थी, जिसे प्रधान ने हटा दिया।प्रधान ने लात घूंसो से प्रेमी जोड़े को पीटा। इसके बाद दोनों को उनका थूक चटवाया।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

प्रधान का कृत्य सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों के सामने आ गया,लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।लोगों ने इस अभद्र और अमानवीय वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी। वहीं एक समाजसेवी सोनू सिंह ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

प्रधान ने अपने घर में बनाया वीडियो

भाला बुजुर्ग ग्राम पंचायत के हिंगनपुर मौजा निवासी एक युवक और पड़ोस के गांव निवासी युवती एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों मोबाइल पर अक्सर बातें भी करते थे।इसकी जानकारी होने पर बीते 3 दिसंबर को प्रधान बृजेश यादव प्रेमी जोड़े को पकड़कर अपने घर लाया।इसके बाद उसने दोनों को एक कमरे में बंद किया और फिर बेरहमी से पिटाई की।इस दौरान प्रधान ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।इसके बाद दोनों की मंदिर में शादी करा दी।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही मंगलवार देर शाम आरोपी प्रधान ब्रजेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks