
एटा। इन्डियन शेख अब्बासी महा सभा की बैठक जिला मुख्यालय किदवई नगर एटा में संपन हुई जिसमें एटा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की सीट शासन द्वारा अति पिछड़ा वर्ग को अरिक्षित किए जाने पर इन्डियन शेख अब्बासी महा सभा के पदाधिकरी वा कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है इंडियन शेख अब्बासी महा सभा के जिला अध्यक्ष श्री मोहम्मद इरफान वारसी ने बताया कि हमारे पदाधिकरी वा समाज के बुधजेवियो के साथ मीटिंग करके यह तय हुआ कि अब्बासी समाज अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी चयन करके पूरी ताकत के साथ जिला एटा में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ाएगा।
उक्त बैठक में मुहम्मद इरफान वारसी, अब्दुल जब्बार, हफीज अब्बासी, रियाज़ अब्बास, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष, राजू ठेकेदार, मुन्ने ठेकेदार, मुकीम अब्बासी, अख्तर अब्बासी, फरमान अब्बासी, पप्पू अब्बासी, मुसर्रत अब्बासी, बबलू अब्बासी, आबिद वारसी, साबिर अब्बासी, आदि मौजूद रहे।