पीलीभीत में बीच सड़क युवक को चप्पल से पीटा बाइक सवार युवकों की टक्कर से स्कूटी सवार महिला और उसका बेटा गिर गए थे

पीलीभीत में स्कूटी और मोटरसाइकिल की मामूली टक्कर के बाद दबंगों द्वारा एक ग्रामीण को पीटे जाने का मामला सामने आया है।फिलहाल कोई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहनापुर गांव में एक स्कूटी और मोटरसाइकिल की बीच सड़क पर ही टक्कर हो गई थी टक्कर के बाद स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए थे।
मामूली टक्कर के बाद स्कूटी सवार महिला और उसके बेटे ने देखते ही देखते चप्पलों से बाइक सवार युवकों को पीटना शुरू कर दिया। दो युवकों के बीच सड़क पर ही दबंग महिला और उसके बेटे द्वारा पिटाई की गई।
जब दबंग महिला और उसके बेटे द्वारा दो युवकों को चप्पलों से पीटा जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई बिलसंडा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। थाना अध्यक्ष अक्षय कुमार का कहना है। कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की जानकारी मिली थी मामले की जांच कराई जा रही है।