दुकानदारों एवं उनके कामगारों को लक्षणों के आधार पर रेण्डमली कोविड-19 की हो जाॅच:सीएमओ*

मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कल कोविड-19 की जाॅच हेतु 484 सेम्पल हुये है। निर्देश दिये कि कलेक्ट्रट में शेष स्टाफ की कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पल ले लिये जाये तथा जनपद के व्यस्ततम बाजारों को चिन्हित करते हुये समस्त थानावार मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानदारों एवं उनके कामगारों को लक्षणों के आधार पर रेण्डमली कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पल ले लिये जाये। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन कोविड की जाॅच हेतु 500 सेम्पल लिये जायें एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोविड-19 की जाॅच मशीन लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये।