गैस गोदाम कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक

आगरा। आज दिनांक07.12.22.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 ने स्वामी गैस सर्विस E 6 साइड सी इण्डस्ट्रियल एरिया सिकन्दरा आगरा के गैस गोदाम कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वंधी जानकारी दी गई । तथा एल पी जी गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग वुझाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । तथा गैस गोदाम पर उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रो को चलाने की व वुझातै समय सावधानी बरतने की भी जानकारी दी गई । साथ ही साथ सी.एफ.ओ ने गैस गोदाम के कर्मचारियो को फायर स्टेशन के साथ साथ आपातकालीन टेलीफोन नंबरो की भी जानकारी दी गई । मौके पर मैनेजर श्री वेदराम व हाॅकर ओमप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह, सुग्रीव सिंह, धनपाल, करन सिंह अन्य इत्यादि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की ।
स्वामी गैस सर्विस E 6 साइड सी इण्डस्ट्रियल एरिया सिकन्दरा आगरा के गैस गोदाम कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड सी0 एफ0 ओ0 शिवदयाल शर्मा जनपद आगरा ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks