
एटा ! कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ठंडी सडक स्थिति भव्यतम ग्रीन गार्डन के अन्दर रविवार की रात्रि में वरिष्ठ पत्रकार राकेश कश्यप की पुत्री के विवाहोत्सव समारोह के दौरान जब जिले के आला प्रसाशनिक/ पुलिस अधिकारीगंण एवं कद्दावर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधिगंण सहित आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति व रिश्तेदार आदि दावत का आनंद व वर वधु को आशीर्वाद दिऐ जाने में मशगूल थे कि तभी एक रिशतेदार की नजर कुछ वस्तुओं की चोरी करते हुऐ एक अवौध बच्चे पर पडी तो उसको पकड कर जब चोरी किऐ जाने का कारण जानना चाहा तो उसने बताया कि उसका नाम आर्यन पुत्र रनवीर जाटव है तथा उसके पिता निधौली रोड स्थिति ठेका देशी शराब के सामने अन्डे का ठेला लगाते हैं , उसने बताया कि वह चार भाई बहिन हैं जिसमें वह सबसे बडा है तथा सहालग के समय वह पिछले वर्ष से अपने कुछ साथियो के साथ विवाहोत्सव समारोहों में विभिन्न गेस्ट हाऊस के अन्दर तमाम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है ! पूछताछ के दौरान जब उसने कहा कि वह अब चोरी नहीं किया करेगा तो उसकी इस बात व उसकी मासूमियत को देखते हुऐ उसे छोड दिया गया !!