
मुरादाबाद: आज मुरादाबाद में दिनांक 6 दिसंबर 2022 जिला कांग्रेस कमेटी गंज गुरहट्टी कार्यालय पर भारत रत्न संविधान निर्माता,सिंबल ऑफ नॉलेज, दबे कुचले पिछड़ों के मसीहा बाबा भीमराव अंबेडकर साहेब की 67 वी महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी कांग्रेसी जनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की।
इस अवसर की पर असलम खुर्शीद जिला अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि आज बाबा साहब का रचित संविधान भारत ही नहीं विश्व को प्रेरणा देता है दबे शोषित वर्गो लोगों के लिए विश्वस्तरीय पहचान है। बाबा भीमराव अंबेडकर को किसी जाति बंधन में नहीं बांधा जा सकता उनका संविधान सभी वर्गों के लिए समान अधिकार देता है। बाबा भीमराव अंबेडकर पूरे भारत के आदर्श हैं।
विश्व की महान हस्तियों ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान सर्वश्रेष्ठ है।
आर एस एस और भारतीय जनता पार्टी इस संविधान के अंतर्गत आने वाले सामाजिक न्याय व्यवस्था के अधिकार समाप्त करते दवे कुछ लोगों के हक खत्म करना चाहती है और संविधान के नियमों के साथ दुरुपयोग कर तोड़ा मरोड़ा जा रहा है। भारतीय कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए लगातार सबसे ज्यादा संघर्ष कर रही है।
इस मौके पर असलम खुर्शीद जिलाध्यक्ष अमीरुल हसन जाफरी एडवोकेट शकील सरवर हाशमी श्याम सरन एडवोकेट गयूर अंसारी अफजल साबरी राजेंद्र बाल्मीकि मौहतसीम मुख्तार मौआजम अली भयंकर सिंह बौद्ध इरशाद हुसैन गंगाराम शर्मा नाजिम मलिक सोहाना फातमा महिला अध्यक्ष फिरोज खान जाहिद हुसैन सुरेश चंद्र सक्सेना वसीम खान नासिर खान शोएब मोहम्मद सरफराज मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन आदि उपस्थित रहे