
एटा।मंगल बाजार में लोगों के लिए मुसीबत बने चार पहिया वाहन
हर हफ्ते गांधी मार्केट में लगता है मंगल बाजार
मंगल बाजार में जुटती है भारी भीड़
जीटी रोड स्थित सीओ कार्यालय के सामने ट्रैफिक पुलिस बनी रहती है मूकदर्शक
भारी भीड़ के बाबजूद गांधी मार्केट में चार पहिया वाहनों को जाने से नहीं रोकती ट्रैफिक पुलिस
गांधी मार्केट के रास्ते चार पहिया वाहनों के निकलने से बनी रहती है भारी जाम की स्थिति,
मंगलवार को गांधी मार्केट में चार पहिया वाहनों की आवाजाही रोकने से मिल सकती है जाम से राहत।