मडराक पुलिस ने ताऊ की हत्या से पूर्व तमंचा सहित भतीजे को किया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के द्वारा अपराध पर नियन्त्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्र की बरामदगी हेतु दिये गये आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान दीपक उर्फ़ विकास पुत्र सुल्तान सिंह निवासी शिमथला थाना अतरौली को आगरा रोड हाइवे पुल के नीचे से मय एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त दीपक से पूछने पर बताया की मेरा अपने ताऊ रिशीपाल व उसके लड़के बिट्टू व रिंकू से जमीनी विवाद चल रहा है, मेरे ताऊ व उसके लड़को द्वारा हमारी सारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। मैने अपने भाई व दोस्त के साथ मिलकर गाँव में अपने ताऊ व उसके लड़को को मारने की योजना बनाई थी। और तमंचा सहित पकड़ा गया।