दलित परिवार में जन्म होने की वजह से शहीद रामप्रसाद जी को अर्धशतक वर्षों तक उचित सम्मान न मिलने की वजह से दिनांक 10 जुलाई 2020 को किसानों द्वारा प्रदर्शन करने का ऐलान किया
एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 01 जुलाई 2020 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एटा को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी बेटा को अवगत कराया गया कि शहीद रामप्रसाद जी स्वर्गीय श्री गुलजारी लाल निवासी ग्राम + पोस्ट अखतोली नयावास जनपद एटा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे 28 दिसंबर 1971 में बांग्लादेश से लड़ाई में शहीद हो गए थे उपरोक्त शहीद का दलितू परिवार में जन्म होने की वजह से भारत सरकार द्वारा संचालित शहीदों के सम्मान में योजनाओं का लाभ आज तक नहीं मिला है इसलिए किसानों ने निर्णय लिया है कि अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले दिनांक 10 जुलाई 2020 को प्रातः 10:00 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर निम्नलिखित मांगों को शहीद के सम्मान में पूरा कराने को प्रदर्शन किया जाएगा ज्ञापन होने के पश्चात जिला अधिकारी एटा द्वारा खंड विकास अधिकारी मारहरा को तत्काल निर्देशित किया कि शहीद की स्मृति में गेट एवं स्मृति स्थल का तत्काल निर्माण कराए जाने का कार्य किया जाए तथा शासन स्तरीय समस्याओं के संबंध में तत्काल पत्राचार कर समाधान का आश्वासन दिया मांग पत्र में निम्नलिखित बिंदुओं को उठाया गया
01 :- शहीद रामप्रसाद जी का समाधि स्थल का निर्माण कराया जाए
02 :- शहीद रामप्रसाद जी की यादगार में मुख्य मार्ग पर गेट बनवाया जाए
03 :- शहीद रामप्रसाद जी के परिजनों को पेट्रोल पंप की जाए
04 :- शहीद रामप्रसाद जी के परिजनों को जय जिनेंद्र गैस एजेंसी दी जाए
05 :- शहीद रामप्रसाद जी के परिजनों को सरकारी नौकरी दिलाई जाए
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेंद्र शास्त्री व तेज सिंह वर्मा राष्ट्रीय महासचिव
, बंटू, अजय, रिंकू यादव, सूरज पाल सिंह, गौरव यादव, सत्यराम सहित आदि लोग उपस्थित