एटा। डीएम सुखलाल भारती ने बुधवार को प्रातः सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड की मौजूदगी में नगर पालिका द्वारा एक करोड़ रूपये से अधिक धनराशि से बनवाई जा रही कचहरी चौराहे से आगरा रोड तक लगभग 580 मीटर सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान ईओ को निर्देश दिए कि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, कार्य की गुणवत्ता से समझौता किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य को मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण कराया जाए।*डीएम ने ईओ नगर पालिका से कहा कि* निर्माण कार्य की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग हेतु जेई को निर्देशित किया जाए, समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता को चैक किया जाना अतिआवश्यक है। सडक को दोनो किनारे पटरी तक निर्माण कार्य कराया जाए, जिससे कि किनारे पर जलभराव उत्पन्न न हो। सड़क निर्माण कार्य में जो भी सामिग्री प्रयोग की जाए, उसमें गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। मानक की अनदेखी होने पर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। *इस अवसर पर* सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसडीएम एसपी वर्मा, ईओ दीप कुमार आदि मौजूद रहे।