
पुलिस मुठभेड़ में १५ हजार का इनामी बदमाश घायल ,दो गिरफ्तार।
कासगंज।जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के अन्तर्गत सहावर पुलिस और एस ओ जी के संयुक्त प्रयास से चांडी चौराहे पर चैकिंग पाइन्ट पर आगरा के थाना बरहन पर पंजीकृत अभियोग संख्या ९३/२१ के अन्तर्गत भादंवि धारा ३८२ में फरार चल रहा १५ हजार का इनामी अभियुक्त रहमान उर्फ डिप्टी , पुत्र अब्दुल्ला , घायल हो गया तथा एक अन्य फकरुद्दीन पुत्र महबूब को भागते हुए आवश्यक पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर लिया फकरुद्दीन अकराबाद जनपद अलीगढ़ का निवासी बताया जाता है इनके पास से दो तमंचे ३१५ बोर ,मये , दो खोखे कारतूस , और एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर तथा एक स्प्रैन्डर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।