प्रदूष्ण वी डी पब्लिक स्कूल में हुआ पौधारोपण
फोटो स्कूली बच्चे

आगरा । राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर वी डी पब्लिक स्कूल आदर्श नगर खेरिया मोड़ में विशाल पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिखर रावत ने इस समय कक्षा एक व दो के छात्रों को प्रदूषण नियंत्रण दिवस का महत्व बताया । उन्होंने वच्चो को पोधरोपड कार्य क्रम पर प्रकाश डाला ।
इस समय छात्रों को शिक्षक मंडल की ओर से मालती शर्मा,रिंकी कटारा, साक्षी शर्मा और विक्रम बघेल ने भी विचार प्रगट किए ।