एटा
विश्व एड्स दिवस पर जिला कारागार मे मनाया गया कार्यक्रम

आज जिला कारागार एटा में विश्व एड्स दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में जेल अधीक्षक अमित चौधरी ने एड्स फैलने के कारण और बचाव के बारे में विस्तार से बताया।
कारागार चिकित्साधिकारी उत्सव जैन,यू.पी.एन.पी से कंचन राजपूत ने भी बंदियों को जागरूक किया।
इसके अतिरिक्त एड्स की जागरूकता के संबंध में बंदियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई –जिसमें बंदी राहुल प्रथम,बिट्टू द्वितीय,वीरेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजयी प्रतिभागियों को जेल अधीक्षक अमित चौधरी एबं जेलर राजेश सचान ने पुरुष्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी द्वारा किया गया।